ओवरलोड राख परिवहन से जन जीवन पर मंडराया संकट

अनपरा-सोनभद्र। एनटीपीसी शक्तिनगर विंध्याचल परियोजनाओं से निकलने वाली राख का ओवरलोड परिवहन आम जन जीवन पर भारी पड़ने लगा है। बतादें कि एनटीपीसी के विंध्याचल परियोजनाओं से निकलने वाली राख को वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग एनएचआई सहित विभिन्न जगहों पर ले जाने के लिए करोड़ों रुपए का टेंडर किया गया है, जिसमें सैकड़ों ट्रक टेलर से ओवरलोड राख परिवहन किया जा रहा है। इसमें वाहनो पर ओवरलोड होने के कारण सुखा गिला राख जगह जगह रास्तों में भारी मात्रा

में गिरती है जो वाहनों के चलने से उड़ कर आस पास के रहवासी इलाकों में प्रदूषण फैलाती है वही सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों मोटरसाइकिल के लिए मुश्किल पैदा करती है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जबकि एनजीटी स्पष्ट निर्देश है कि ऐश डाइक से राख लोड करने के बाद यह सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी भी हाल में रोड पर राख न गिरे लेकिन यह सब मात्र दिखावा बनकर रह गया है। ऐसा ही वाकया शनिवार को देखने को मिला जहां विंध्याचल परियोजना से राख लेकर जा रही ट्रक अनपरा मोड़ स्थित लैंको मेधा पावर के आवासीय परिसर के द्वार समीप करीब दो सौ मीटर तक मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में गिला राख ट्रक से नीचे गिर गई पैदल एवं वाहनो से आने जाने वालों को राख द्वारा छोटी बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने का काम कर रहा हैं समय रहते सड़क की साफ़ सफ़ाई न किए जाने के कारण सुखा राख पाउडर के रुप में तब्दील होकर हवा एवं वाहनों के आवागमन के दौरान गुब्बार उड़ कर एकदम अंधेरा छा जाता हैं जिससे आगे कुछ दिखाई भी नहीं देता है और नाक मुंह आंख में भी समा जाता हैं राहगीरों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है। इस बाबत परियोजना प्रबंधन के कई अधिकारियों को अवगत भी कराया गया इसके बाबजूद भी इनके कान में जूं तक नहीं रेंगती जिससे लोगों का आक्रोश अंदर ही अंदर बढ़ रहा है जो किसी दिन सड़क पर आ सकता है !

Translate »