संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क चौकी अंतर्गत रौप गांव में कुछ दिन पूर्व तालाब में डूबे बालक की तलाश में देर होने पर ग्रामीण एवं परिजन बांस बल्ली लगाकर चुर्क रोड तथा राबर्ट्सगंज-शक्तिनगर मुख्यमार्ग को जाम कर दिए थे। थाना प्रभारी के लाख समझाने पर भी रोड को अवरूद्ध किया गया जिसके कारण सरकारी कार्य अवरूद्ध हो गया तथा सड़क पर आने जाने वाले लोगों कों परेशानी का सामना करना पड़ा। चुर्क चौकी प्रभारी सुनील कुमार की तहरीर पर 10 नामजद जिसमें रौप प्रधान इन्द्रजीत यादव पुत्र मल्हर यादव निवासी रौप, अरुण मौर्या पुत्र घनश्याम निवासी रौप, दुधनाथ पुत्र वेसाहू, संजय पटेल पुत्र विजय, सुरेश पुत्र कैलाश, छब्बी पुत्र काशी रामकिशुन पुत्र शंकर गीता पत्नी रामकिशुन उर्फ कृष्णा कोल निवासीगण रौप व कौशिल्या पत्नी पवन निवासी सहिजन खुर्द एवं 15अज्ञात महिलाओं एवं पुरुषों पर धारा 221, 223, 126 (2)191(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है।