उर्जांचल प्रेस क्लब ने गांधी जयंती पर माल्यार्पण कर बापू के आदर्शों को जीवन मे अपनाने को कहा

अनपरा/सोनभद्र। उर्जांचल प्रेस क्लब ने गांधी जयंती पर माल्यार्पण कर बापू के आदर्शों को जीवन मे अपनाने को कहा। उर्जांचल प्रेस क्लब ने अहिंसा के प्रतीक, सत्य के मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती गांधी उपवन मे मनाया। इस अवसर पर उर्जांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा और सत्याग्रह के

सिद्धांतों को दुनिया भर में संघर्ष के समाधान के लिए अपनाया गया है। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दिया है। प्रेस क्लब के संरक्षक संजय द्विवेदी एवं चंद्रमौलि मिश्रा ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी जी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था। इस अवसर पर अजय द्विवेदी,नौशाद अन्सारी, रोशन शर्मा,उमेश सिंह,दरोगा यादव मौजूद रहे।

Translate »