मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा सोमवार अलसुबह लगभग 4 बजे टहले निकले एक युवक विचित्र सर्प ने हवा में उड़कर चेहरे पर काट लिया था। जो समय रहते परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल ले गये। लेकिन चिकित्सकों ने मरीज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जो इलाज के पश्चात हालत में सुधार होने के साथ युवक स्वस्थ हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार सौरभ कुमार यादव 30वर्ष पुत्र नन्दलाल निवासी मारकुंडी जो प्रतिदिन कि तरह अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए घर महज कुछ दूरी सोन पम्प नहर पुलिया के समीप चल रहे सड़क के किनारे विचित्र सर्प ने हवा में उड़कर चेहरे पर काट लिया था। जो वाराणसी में इलाज के दौरान स्वास्थ लाभ होने पर परिजनो एवं चिर परिचित लोगो ने राहत की सांस ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal