ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुडीसेमर जहकरवा टोला निवासी शोभनाथ पासवान पुत्र स्व0 जवाहिर पासवान के मकान से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। बताया जाता है कि घर में कोई नहीं था और ताला बंद था, चोर ग्रिल चैनल से किसी प्रकार घुसकर कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसे और नगद व जेवर की चोरी कर ली।

भुक्तभोगी शर्मीला देवी ने बताया कि मेरे पति हैदराबाद काम करते हैं और मैं अपनी बच्चों को पढ़ाई के वजह से दुद्धी रहती हुं और हर रविवार को घर आती हुं आज जब घर आई और जैसे ही मुख्य ग्रिल गेट खोली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मैंने आसपास के लोगों को शोर कर बुलाया

और देखा की मेरे कमरे का दरवाजा की कुंडी तोडकर कमरे में रखे बक्से में मंगलसूत्र, चांदी की पायल एक चांदी की लाकेट और तीन हजार नगद समेत कई अन्य सामान गायब है। कमरे का सामान भी बिखरा था। उन्होने तत्काल इसकी सूचना 112 डायल कर सुचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। इस मौके पर राकेश पासवान, अशोक पासवान, चम्पा देवी, मखनु पासवान आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal