नाना के घर रक्षाबंधन पर आए दो सगे भाईयों डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपचुआ गांव में आज बंधी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी में खोज कर निकाला परंतु तब तक दोनों की मौत हो गई थी। इसी बीच उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की तदोपरांत दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

आईए जानते हैं पूरा मामला


संगीता देवी पत्नी देवीशरण अपने दो पुत्रों प्रेम (7) और प्रहलाद (6) के साथ चांगा गांव से रक्षाबंधन मनाने अपने पिता रामकिशुन के घर सुपाचुआ गांव रविवार को आई थी। आज संगीता के दोनो लड़के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बंधी में नहाने चले गए जहा कुछ और बच्चे मौजूद थे। नहाते नहाते दोनो डूबने लगे वहा मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया पर कोई नही आया तब तुरंत बच्चे भागते हुए उक्त के घर गए और इसकी जानकारी दिए जैसे ही घर वालों को इसकी जानकारी हुई दौड़ते हुए वहां पहुंच गए और बच्चों को बंधी के पानी में खोजने लगे काफी देर खोजने के बाद दोनों को बाहर निकला गया परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी होते ही काफी ग्रामीणों की भीड़ वहां लग गई थी सभी लोग उक्त के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिखे। उक्त गांव में त्योहार के दिन मातम में बदल गया। परिजनों को रोता हुआ देख वहां मौजूद लोगों के भी आंखे नम हो गई। लीलासी चौकी इंचार्ज उ0 नि0 जितेंद्र कुमार ने बताया की करीब दोपहर 2बजे घटना की सूचना मिली दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है।

Translate »