महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुई थी घटना

दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतिक महिला के पति हरिदास के द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटे हुए थे। वही मृत हुई महिला के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े हुए थे। मामला तुल पकड़ता देख पुलिस टीम ने सभी पांचों आरोपियों को धर दबोचा और सुरक्षा की दृष्टिगत काफी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद रही। इस दौरान क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल

घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया  तथा मृतक महिला के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।आपको बताते चले की हरिदास पुत्र छट्टू निवासी रजखड अपने भूमिधरी जमीन की पैमाइश के लिए 11 जून को तहसीलदार दुद्धी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर तहसीलदार दुद्धी ने क्षेत्रीय लेखपाल को मामले को निस्तारित कर आख्या देने के लिए आदेशित किया। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद राजस्व कर्मी व स्थानीय पुलिस मौके पर गए और दोनों पक्षों समझते हुए हरिदास का सीमांकन करके चले गए , जिस पर एक पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ, गुरुवार को जब हरिदास अपने जमीन पर पक्की निर्माण हेतु पिलर उठाने लगा तभी विपक्षी मकसूदन, बदन सिंह तथा उसके अन्य सहयोगी वहां पहुंच गए और मकसूदन की पत्नी रुंदा देवी ने कौशल्या देवी के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसको लेकर मृतिका के पति के द्वारा दुद्धी कोतवाली में लिखित रूप से तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका कौशल्या के पति हरिदास के तहरीर पर गाव के ही पांच लोगों के ऊपर बीएनएस की धारा 105/191/(2)/324(2)/352, के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।और सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए लोगों में मकसूदन,बदन सिंह, रुंदा देवी,अनिल तथा मकसूदन का लड़का शामिल है।

Translate »