रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के हृदय स्थली गोदौलिया में स्थित श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल जरूरत मंद और समाज के आखिरी पायदान पर बैठे लोगों के लिये हमेशा से अग्रणी कदम बढ़ाता रहा है । इसी कड़ी एक और मजबूत कदम किडनी के मरीजों के लिये बढ़ा है। जिसमे डायलिसिस खर्च से बेजार हो रहे मरीजों को अब उच्च क़्वालिटी की डायलिसिस मात्र 500/- रुपये में शुरू हो रही है। मशीनों का ट्रायल भी प्रारंभ हो गया है। डायलिसिस के दौरान मरीजों को निःशुल्क
आहार भी दिया जाएगा l डायलिसिस की ये सेवा वर्डक्लास मशीन, बेहतरीन आरओ सिस्टम के साथ शहर के जाने माने नेफ्रोलॉजिस्ट के देख रेख में शुरू हुआ है। अवैतनिक सलाहकार के रूप में शहर के जाने माने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर डी.के .सिन्हा जो मरीजों को साप्ताहिक रूप में देखेंगे, वही शहर में जाने-माने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर त्रिभुवन गुप्ता एम.डी. मेडिसिन, डी.एम. नेफ्रोलॉजिस्ट न सिर्फ प्रतिदिन ओपीडी में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे बल्कि दोनों शिफ्ट में होने वाली डायलिसिस के मरीजों को भी देखेंगे। मारवाड़ी अस्पताल ने डायलिसिस के इस नए विंग के लिए अपने दूसरे तल पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस नव- सुसज्जित वार्ड का निर्माण किया है। शुरुआत में पांच मशीनों से डायलिसिस की इस यूनिट की शुरुआत की गई है। मारवाड़ी अस्पताल के ट्रस्टी राम अवतार अग्रवाल के पारिवारिक ट्रस्ट ने बढ़ते मरीजों की संख्या और प्रति डायलिसिस पर होने वाला खर्च जो सामान्य जनता की पहुँच के बाहर था उसको देख कर चिन्तित रहता था और इसी चिंता ने एक नये संकल्प का जन्म लिया जिसमे मारवाड़ी अस्पताल में 5 डायलिसिस मशीन के साथ नये वार्ड का शुभारम्भ उनके परिवार के ट्रस्ट द्वारा कराया गया है आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से इसे पूर्वांचल का सबसे बड़ा और उपयोगी डायलिसिस केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। मरीजों की संख्या देखकर डायलिसिस के मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी ये संख्या 25 तक होगी। इस दौरान मंत्री गौरी शंकर नेवर उपस्थित थे यह सूचना प्रबंध समिति के संयुक्त मंत्री संजीव शाह ने दी। प्रबंध समिति के सदस्य आनंद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंशुमान सरकार, अजय सिंह उपस्थित थे।