ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। चाईल्ड हेल्पलाइन लखनऊ से सूचना प्राप्त हुई की थाना विण्ढमगंज अन्तर्गत एक नाबालिग बालिका की शादी की जा रही है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाईजर सुधागिरी, सत्यम चौरसिया, अंशु गिरी की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया की सम्बन्धित थाने से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिसके उपरान्त संयुक्त टीम द्वारा तत्काल थाना पुलिस के साथ मौके पर

पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया। टीम द्वारा बालिका के उम्र के सम्बन्ध मे माता-पिता से साक्ष्य चाहा गया परन्तु उनके द्वारा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नही किया गया जिससे यह ज्ञात हो सके की बालिका की उम्र कितनी है। प्रथम दृष्टि बालिका नाबालिग प्रतित हो रही थी इसके दृष्टिगत टीम द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाही करते हुए नाबालिक बालिका को अपने अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु ले जाया गया। सुपर वाईजर सत्यम चौरसिया द्वारा बताया गया की यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर पर सूचित किया जा सकता है। सूचना देने वाले ब्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता है। टीम मे चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाईजर सुधा गिरी, सत्यम चौरसिया, अंशु गिरी एवं पुलिस विभाग आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal