दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। बुधवार की रात्रि तेज हवाओं व आंधी पानी के बीच शुरू हुई बारिश में डूमरडीहा में एक विशालकाय यूकेलिप्टिस का पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया जिससे रात्रि से ही दुद्धी – आश्रम मार्ग बाधित हो गया। यातायात बहाल करने के लिए पुलिस संग ग्रामीण पेड़ को
कई टुकड़ो में काटकर हटाने में जुटे हुए है लेकिन अभी तक बड़े वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू नही हो पाया है। उधर विभिन्न स्कूलों की स्कूल बस भी बच्चों लेने नही जा सकी परिजन निजी दोपहिया वाहनों से बच्चों को स्कूल पहुँचाए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष कुमार ने बताया कि यूकेलिप्टिस का एक विशालकाय पेड़ पंचायत भवन के समीप मुख्य दुद्धी आश्रम मार्ग पर गिरा है, पेड़ गिरने से एलटी लाइन की तार भी टूट कर गिर गयी है जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी है पेड़ हटाने में दर्जनों ग्रामीण जुटे हुए है वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है।