एमपी फैमिली फाउंडेशन से जुड़े परिवारजनों ने किया सम्मानित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। गरीबों, मजलूमों, उपेक्षितों और सोनांचल के आदिवासियों के बीच सोर्ड एनजीओ के माध्यम से उल्लेखनीय सामाजिक सेवा कार्य करने वाली एनजीओ की चेयरपर्सन एवं ऊर्जावांचल वाणी न्यूज़ की चेयरपर्सन रीना सिंह को बीते दिनों रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित अखाड़ा मोहाल निवासी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के आवास पर एमपी फैमिली फाऊंडेशन परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश आनंद द्विवेदी, उनकी धर्मपत्नी

किरन द्विवेदी, महासचिव श्रृंगेश आनंद द्विवेदी, फाउंडेशन से जुड़े सम्मानित सदस्यों अशोक कुमार पांडे विजय लक्ष्मी पांडे, सुनीता दुबे, प्रमोद दुबे, अंजू द्विवेदी, अनुष्का आनंद आयुष्मान आनंद अंश अंश आनंद समेत पारिवारिक जन इसके साक्षी बने। समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाली रीना सिंह को फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं उनकी पत्नी द्वारा अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र के साथ ही कुछ पुस्तके भेट कर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। वही रीना सिंह द्वारा सम्मान से अभिभूत होकर फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी को धन्यवाद देने के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार चाचा मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को कुछ बहुमूल्य उपहार प्रदान कर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal