घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत जमगाई में पंचायत भवन पर लगे बैटरी इनवर्टर को बीती रात चोरों ने गायब कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैट्री व कंप्यूटर मॉनिटर चोरी करने का प्रयास किया चोरों नें किसी कारण कंप्यूटर व मॉनिटर

पंचायत भवन के बरामदे में छोड़ दिया तथा इनवर्टर और बैटरी लेकर फरार हो गए। घटना का पता ग्रामीणों को सुबह होने पर चला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने टेलीफोन के माध्यम से घटना की जानकारी थाना कोतवाली घोरावल व डायल 112 को दिया। घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान कौशल्या द्वारा कोतवाली घोरावल में लिखित तहरीर दी गई। घटना को संज्ञान लेकर थाना अपराध निरीक्षक मनोज कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि पिछले फरवरी माह में औराही भगवास में हुई तीन चोरियां का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई थी की पुलिस को चुनौती देते हुए बगल में ही चोरों ने चौथी घटना को अंजाम दे दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal