आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) व विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) पहुंचे विश्व-प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर शिव महोत्सव

आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) विश्व-प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा भोलेनाथ के करेंगे दर्शन


रिपोर्ट सुरभि चतुर्वेदी


वाराणसी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एण्डटीवी के शोज के प्रमुख कलाकार- ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा और अनीता भाबी ने भारत में भगवान शिव के सबसे प्रतिष्ठित मंदिर में जाकर दर्शन करेगें। आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) अपने होमटाउन वाराणसी पहुँचे और उन्होंने विश्व-प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर शिव महोत्सव में भाग लिया। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन करने के बारे में, एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, ‘‘काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने की मेरी बहुत दिनों से इच्छा थी और मैं खुश हूँ कि आखिरकार मेरी इच्छा पूरी हुई। इसके अलावा, ‘भाबीजी घर पर हैं’ को नौ साल पूरे हो चुके हैं और इस उपलब्धि की खुशी मनाने का और कोई

बेहतर तरीका नहीं था। इस तरह, मंदिर जाने के दो दमदार कारण थे, अपनी उपलब्धि की खुशी मनाना और भगवान शिव से आशीर्वाद लेना। इस दौरान भगवान शिव का आशीर्वाद लेना बड़ा ही यादगार अनुभव रहा। खूबसूरती से बने मंदिर के बाहरी हिस्से और सुनहरी छत ने मुझे मोह लिया। मंदिर परिसर में कदम रखते ही मुझे आध्यात्मिकता का गहरा अनुभव हुआ। भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को देखना सचमुच रोमांचक और यादगार था। जब मैं मंदिर के अंदर जाने लगा, तब मेरे पास कई कामनाएं थीं, । मैं उस पवित्र वातावरण में ज्यादा समय बिताना चाहता था। दर्शन के बाद मैंने स्वादिष्ट पेड़े का प्रसाद लिया और अपने परिवार के लिये ड्राय फ्रूट के लड्डू पैक करवाए। इसके अलावा, मैं अपने खानदानी घर और विभिन्न जगहों पर गया और बीते दिनों की यादें ताजा हो गईं। यह महाशिवरात्रि मेरे लिये असल में एक उत्सव बन गया।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी, ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मुझे इस साल भी अपने होमटाउन लौटने और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। मैं भगवान शिव की बड़ी भक्त हूँ और इस साल के दर्शन कई कारणों से ज्यादा खास थे। मैंने भगवान शिव को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद के रूप में ‘आद्या’ नाम की एक खूबसूरत बेटी दी है। मैंने हमारे शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की नौ साल की सफल यात्रा पर आभार जताया। पिछले दो साल से मैं अनीता भाबी की भूमिका निभा रही हूँ। मेरी प्रार्थना थी कि भगवान शिव हमें लगातार आशीर्वाद देते रहें, ताकि हम हर एपिसोड से दर्शकों का मनोरंजन करें और उन्हें खुश करते रहें। इस बार के महाशिवरात्रि उत्सव ने मुझे पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया था। मंदिर पर खूबसूरत सजावट थी और भगवान का आशीर्वाद लेने अनगिनत भक्त पहुँचे थे। जीवंत वातावरण, शिव और पार्वती की भूमिका निभा रहे भक्तों के खुशी से भरे नृत्य और ‘‘हर हर महादेव’’ की दिल को छूने वाली आवाज ने गहन आध्यात्मिक अनुभव दिया। मैं चाहती हूँ कि समय मिले तो मेरी हर साल यहाँ आने की परंपरा जारी रहे।’’

देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Translate »