
बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार को बीजपुर स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन हुआ। सर्प्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक रामजियावन गुप्ता, प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता ने अध्यापको के साथ फीता काटकर खेलकूद प्रारंभ कराया। चारो सदनों में कब्बडी, खो-खो,स्पून रेस,फ्रॉक जम्प,100 मीटर दौड़,रिले रेस खेल हुए। कब्बडी के फाइनल में कलाम ने गांधी हाउस को वही खो-खो में कलाम ने नेहरू हाउस को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में फ्रॉक जम्प व स्पून रेस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

इसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपने खेल से सभी का मन मोह लिया।। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यअतिथि और अन्य अतिथियों ने विजेता टीम व उप विजेता टीम के बच्चों को मेडल पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया।खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापक रोहित चौहान, सुदामा प्रसाद ,नीलम,निखिल कुमार गुप्ता,बासुदेव गिरी, जयश्री माहोबिया,प्रियंका चौहान,विजय लक्ष्मी,अपर्णा श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता, संगीता सिंह, श्यामलता, शालू जायसवाल,मंजू पाल, पुष्पा पाल, अन्नू राव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal