रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसरधारा ग्राम पंचायत के डोमहर वन क्षेत्र में शुक्रवार की शाम विद्युत स्पर्शाघात से दो दुधारू भैंसों की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार तेंदुई निवासी शिव निवास यादव की दोनों भैंस निकटवर्ती जंगल में आहार चर रही थी, इसी बीच जमीनी सतह से जुड़ा बिजली के नंगे तार से टकरा गई जिसमें विद्युत प्रवाह हो रहा था। जिसके कारण मौके पर ही छटपटा कर दोनों दम तोड़ दी। इस दुर्घटना की सूचना भैंस स्वामी ने बिजली विभाग एवं सम्बंधित पुलिस व लेखपाल को दे दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal