
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा सबस्टेशन के उपभोक्ताओं के लिए 30 नवम्बर को अंतिम दिन एक मुश्त बिजली समाधान योजना अंतर्गत नधिरा में कैम्प का आयोजन किया गया। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि कैम्प में क्षेत्र के कुल 60 उपभोक्ताओं को सरचार्ज और ब्याज में सम्पूर्ण छूट का लाभ देते हुए तीन लाख बीस हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयीं।इस दौरान 46 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर दिसम्बर तक बिल जमा करने का समय मांगा। कुछ लोगों के मीटर रीडिंग में हुई गड़बड़ी को सुधार करते हुए बिल जमा कराया गया तो 2 लोगों की मांग पर नए कनेक्शन जारी किए गए।अवर अभियंता महेश कुमार ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि जिन लोगों ने अभी तक बिल जमा नही किया है वे माह दिसम्बर तक सरकार के योजना का सरचार्ज और ब्याज माफी का लाभ उठाते हुए बिल जमा कर दें। कहा कि माह दिसम्बर बाद छूट की योजना समाप्त होने पर बकाए की सम्पूर्ण वसूली के लिए अभियान चला कर एफआईआर कराने और आरसी जारी करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बेहतर होगा कि कनेक्शन विच्छेदन और कानूनी कार्रवाई से लोग बचें और बकाया बिल जमा कर योजना का समय से लाभ लें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal