ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना के अंतर्गत सलैयाडीह स्थित कल्याण मंडप परिसर में श्याम महोत्सव का आयोजन बडे धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम श्याम बाबा के भजनों पर झूमते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विंढमगंज बाजार में भव्य श्याम शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा बैंक रोड, सब्जी

बाजार, रामलीला फड से होते हुए वापस कल्याण मंडप पहुंची जिसकी निगरानी विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी अपने दल के साथ कर रहे थे। श्याम प्रभु की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना विद्वान आचार्य ने कराई। दीप प्रज्ज्वलित कर

श्याम जागरण का शुभारंभ किया गया भजन गायक संजीव शर्मा ने थाणे देख नहीं पाई, बाबा श्याम को आंख ना दिखाओ, श्याम जी आपकी कृपा से हर काम हो रहा है, बाबा की कृपा बनी हो, भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कोलकाता से मोहिनी केडिया , कृष्णा शर्मा,श्वेता ने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा खाटू श्याम का सुंदर व आकर्षक दरबार रहा। श्रद्धालु ने फूलों की होली भी खेली। कार्यक्रम के दौरान भव्य

भंडारे का भी आयोजन किया गया था । जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आंनद जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, संतोष जायसवाल, सुनील गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, अमीत जायसवाल, विकास जायसवाल, शिव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal