सन् क्लब सोसायटी द्वारा छठ घाट की की गई साफ-सफाई

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)।  आगामी छठ पर्व के मद्देनजर दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबद्ध श्री राम मंदिर के प्रांगण में सन क्लब सोसायटी के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से निर्मित विशाल सूर्य मंदिर व सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान व नदी से सटे छट्ठ घाट की सफाई आज सुबह क्लब के पदाधिकारियों व युवा सदस्यों के द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। नदी की

सफाई के दौरान  क्लब के अध्यक्ष नन्दकिशोर गुप्ता ने कहा कि झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के इस इलाके में रह रहे लोग अधिकतर झारखंड राज्य से ही जुड़े होने के कारण छठ पर्व एक आस्था के साथ मनाया जाता है बीते कई वर्षों से सन क्लब सोसायटी के द्वारा छठ पर्व पर व्रत करने वाली माताएं बहने की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। व्रत करने वाली माताओं, बहनों के लिए लगभग 250 टेंट की व्यवस्था

की जा रही है तथा व्रत करने वाली माताओं के साथ आने वाले आगंतुकों को बैठने के लिए भी भव्य पंडाल बनाया जाता है  वही भारती इंटर कालेज के खेत मैदान से सटकर बहने वाली सततवाहिनी नदी पर बने छट्ठ घाट की सीढ़ियों की साफ सफाई व नदी की साफ सफाई क्लब के सदस्यों के द्वारा आज से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, इस पर्व पर झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से सुव्यवस्थित व्यवस्था के कारण सैकड़ों लोग आते हैं और शांति पूर्वक पर्व मना कर अपने घरों

को जाते हैं पर्व पर स्थानीय प्रशासन का हर वर्ष भरपूर सहयोग मिला करता है प्रशासन की उपस्थिति होने से किसी भी तरह का कोई असामाजिक तत्व के द्वारा कोई अप्रिय कार्य व घटना नहीं घटती है इनके साथ क्लब के दर्जनों सदस्य व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपना सहयोग करते हैं पर्व के एक दिन पूर्व  छठ घाट व स्थल को साफ, स्वच्छ,

सुंदर व दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। इस वर्ष छठ मेले की भव्यता को और भव्य रूप देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक झूला, ब्रेक डांस, बच्चों को के मनोरंजन के लिए ट्रेन, मिकी माउस साहित्य कई व्यवस्था को लगाने के लिए दर्जनों लोग अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस घाट पर छठ पर्व के पावन अवसर पर पुर्व में मंत्री, सांसद, विधायक, समेत जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी दुध्दि, क्षेत्राधिकारी दुध्दि व समय-समय पर थानाध्यक्ष विंढमगंज के द्वारा निगरानी भी की जाती है।

Translate »