सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। लखनऊ में 50 वर्ष उम्र ग्रुप के 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ कार्यक्रम का हुआ। आयोजन इस खेल में प्रथम स्थान सोनभद्र की संगीता वर्मा सुपरवाइजर आईसीडीएस विभाग म्योरपुर सोनभद्र को वार्ड नंबर 2 दुद्धी ने अर्जित किया, संगीता वर्मा के लखनऊ से दुद्धी घर पर आते ही शुभचिंतको व उनकी महिला मित्रो के द्वारा बधाई देने हेतु भीड़ उमड़ गई। वही उनकी अजीज महिला मित्रो के द्वारा केक काटकर माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार व

उत्साहवर्धन अभिनंदन किया गया । आपको बताते चले कि वर्ल्ड एथलीट एसोसिएशन से संबंध दौड़ प्रतियोगिता को फेडरल बैंक लखनऊ व पीजीआई एम्स लखनऊ के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ ,जिसमे विभिन्न खेलो में करीब 3000 खिलाड़ियों, छात्रों, फिटनेस प्रेमियों ने भाग लिया। लखनऊ में शहर के अनेकों गणमान्य विआइपी और नामी हस्तियां मौजूद रहे। संगीता वर्मा ने हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त लाने से आदिवासी अंचल की महिलाओं एवं लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही हैं। अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से वंदना कुशवाहा ,दिव्या वर्मा, विनीता मसीह ,उमा गुप्ता ,शिखा सिंह , अनिता गौतम, सुनीता सिंह, कविता यादव, मानमती यादव, चंचला सिंह, काव्या कुशवाहा, खुशबू आदि अनेकों महिलाएं शिक्षिकाएं सहित सिविल बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal