
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम पर चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात कथा वाचक प्राची देवी के मुखार विंदु से रविवार शाम मातासती के शेष अंश की कथा के पश्चात शिव महिमा धरती पर गंगा अवतरण की विस्तृत कथा राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति यज्ञ के प्रवचन पश्चात भगवान श्रीराम जन्म का सुंदर प्रसंग सुन श्रोता बृंद भावविभोर हो गए। विशाल पंडाल में बैठे हजारों महिला पुरुष श्रोताओं ने एकाग्रचित होकर कथा श्रवण किया। श्रीराम नाम की अमृत कथा में रामजन्म के दौरान कथा वाचिका ने सोहर और बधाई गीत गाया तो पंडाल में बैठे भक्तों में हलचल हुई और तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा पंडाल गुज उठा इस दौरान सभी ने झूम कर सोहर गए और ठुमके लगाए।

कथा के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व आई जी यूपी पुलिस बद्रीप्रसाद सिंह रामनगर जौनपुर, धर्मराज सिंह बघेल चोपन, बृषभान अग्रवाल वैष्णों देवी मंदिर डाला, डा० एके दुवे विन्ध्यनगर मध्यप्रदेश, डा० एस के सिंह एनटीपीसी शक्तिनगर, एस एस प्रधान महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंदनगर की उपस्थिति ने कथा प्रायोजक मंडल एंव समिति के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इस दौरान अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल ने सभी आगत अतिथियों के सत्कार में कथा वाचक प्राची देवी के हाथों अंग वस्त्र और प्रसाद देकर सम्मानित कराया। कथा के अंत मे आरती और प्रसाद विरतण के बाद सभी को महाप्रसाद खिलाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal