राहुल जायसवाल
दुद्धी (सोनभद्र)। विकास खण्ड दुद्धी के धूमा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने आज तहसील समाधान दिवस पहुँच कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर धूमा ग्राम पंचायत में प्रधान के जेल जाने से रिक्त हुए पद पर अस्थाई प्रतिनिधि नियुक्त करने की मांग उठाई। उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में
अवगत कराया कि ग्राम प्रधान लंबे समय से लापता रहे और 19 अक्टूबर का भ्रष्टाचार के आरोप में जेल निरुद्ध हो गए।जिसके कारण ग्राम प्रधान का पद आकस्मिक रूप से रिक्त हो गया है। जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित है ,मांग उठाया कि उ0 प्र पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 12 त्र के प्राविधानों के तहत ग्राम पंचायत के किसी भी सदस्य को प्रधान के रिक्त पद अथवा रिहा होने की अवधि तक नामित किया जाना आवश्यक है। जिससे गांव का विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर बालमुकुंद, वीरेंद्र, पुष्पा देवी, विक्रम, अर्चना, अनिता, प्रमिला आदि उपस्थित रहे।