बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजपुर टोला शांतिनगर निवासी मु० सलीम पुत्र स्वर्गीय हसन अली ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों आरोप लगाया है 30 सितंबर को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप है कि टोले के दो युवकों ने उनके आवास में घुस कर लगाये गए धार्मिक झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भाग गए। इधर गुरुवार को बीजपुर गुलशने रजा कमेटी के प्रबंधक नेसार खान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाम पांच बजे टोले के एक युवक ने जामा मस्जिद के दरवाजे पर खड़ा होकर उनके मौलबी को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी और मस्जिद को जड़ से उखाड़ फेंकने की धमकी दी है।आरोप है कि पूर्व और वर्तमान में हुए हर घटना के बाद पुलिस को समय पर तहरीर दी गयी लेकिन आज तक पुलिस की ओर से कोई सार्थक कार्रवाई नही हुई जिसके कारण समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उधर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि उक्त मामले में दो युवकों को थाने में बैठाया गया है मामले की पुलिस जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal