भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव की याद करो कुर्बानी—राकेश शरण मिश्र

अमर बलिदानी भगत सिंह जी की जयंती पर सोन साहित्य संगम ने आयोजित की काब्य गोष्ठी


साहित्यकारों ने अर्पित किया भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मिथिलेश द्विवेदी/विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। महान क्रांतिकारी अमर बलिदानी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की 116 वी जयंती पर जनपद की प्रमुख साहित्यिक संस्था सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में गुरुवार को देर साम तक चली काब्य गोष्ठी में नामचीन कवियों ने राष्ट्रीय भावना को रेखांकित करते हुए एक से बढ़कर एक गीत, गजल व मुक्तक सुना कर कविता प्रेमियों को तालिया बजाने के

लिए मजबूर कर दिया। ‌इसके पूर्व मां सरस्वती और अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर साहित्य मनीषियों ने उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत-शत नमन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता भोजपुरी के प्रख्यात गीतकार वरिष्ठ कवि जगदीश पंथी ने और संचालन सोन साहित्य संगम के

संयोजक कवि व अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र एवं वरिष्ठ कवि अशोक तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित साहित्यकारों व कवियों द्वारा माँ सरस्वती व भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात संस्था के संयोजक द्वारा मंचासीन अतिथियों

का मालार्पण करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के सेवानिवृत्त उपप्रबंधक वरिष्ठ साहित्यकार कवि मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ व

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि अमरनाथ अजेय व ईश्वर बिरागी उपस्थित रहें। गोष्ठी में मुख्य रूप सुधाकर देश प्रेम, दिवाकर मेघ, प्रद्युम्न त्रिपाठी, धर्मेश चौहान, कौशल्या कुमारी चौहान, दीपक केसरवानी, दिलीप सिंह दीपक, दयानंद दयालु ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव शिखर साहित्य शिरोमणि की मानद उपाधि से किए गए सम्मानित

सोनभद्र। अमर शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती पर सोन साहित्य संगम एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास की ओर से दर्जनों पुस्तकों के रचनाकार एवं कवि मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान

के लिए सम्मानित किया गया। इस दोनों संस्थाओं की ओर से राकेश शर्मा मिश्रा और सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, साहित्य शिरोमणि उपाधि प्रमाण पत्र व पुस्तके भेंट कर सम्मानित किया गया तो सभागार तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव , प्रदीप धर द्विवेदी, अभय सिंह, विकास केशरी, राहुल , रामेश मिश्र, नवल सहित अनेक कविता प्रेमी श्रोतागण उपस्थित रहे।

Translate »