रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल (सोनभद्र) कोतवाली घोरावल क्षेत्र के भैंसवार गांव में मंगलवार को भोर में बाँस की पुलिया के सहारे नहर पार कर रही महिला की नहर में गिरने से मौत हो गई।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोर में करीब 4 बजे रजवंती (50) पत्नी बिहारी अगरिया अपने घर के पास ही नहर पर बनी बांस की पुलिया से नहर पार कर रही थी। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे नहर में गिर गई।मौके ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह नें बताया की घर के

सामने नहर के दूसरी तरफ बिहारी अगरिया का खेत है, जहां दोनों पति-पत्नी रहते थे और बास का अस्थाई पुल बनाकर घर पर आते जाते थे। रोज की तरह आज मृतिका भोर में घर के लिए निकल गई और पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गई जिसकी सूचना परिजनों को नहीं हो पाई सुबह 6 बजे के आसपास बिहारी जब घर पर आए तो अपनी पत्नी को घर पर न पाकर खोज-बिन शुरू कर दी यह सूचना पाते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवंत मौर्य द्वारा पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया गया और घटना की जनकारी होने पर सीओ अमित कुमार,प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई,लेकिन शव नही मिला।उम्मीद जताई गई कि नहर में तेज बहाव के कारण शव आगे बह गया होगा।काफी तलाश के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव को बरामद किया गया। उधर हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवंत मौर्य के द्वारा शासन प्रशासन से नहर पर अस्थाई पुल बनाने की मांग की गई है। जिससे कि भविष्य में कोई ऐसी दुखद घटना ना हो सके
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal