सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)। एक उद्देश्य से विभिन्न विचारों में समन्वय स्थापित करना ही संगठन का काम है। हमें समाज के लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए। उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रभारी विंध्याचल व वाराणसी मंडल बतौर मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव ने आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सोनभद्र
की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाने के बाद प्रदेश के सभी जनपदों में सदस्यों की बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है जिससे हमारा संगठन और मजबूत हुआ है। बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव डा0 मुकेश श्रीवास्तव ( विंध्याचल मंडल)ने कहा कि सदस्यता ही संगठन की मूल पूंजी होती है जिससे इकाइयों की सक्रियता का आकलन होता है। अपने संख्या बल को और बढ़ाएं प्रत्येक कायस्थ परिवार को संगठन
से जोड़िए कोई छूटने न पाये । जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने जनपद सोनभद्र इकाई द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों से अवगत कराते हुए संगठनत्मक ढांचे पर चर्चा की। आए हुए अतिथियों का स्वागत, संरक्षक उमेशकांत श्रीवास्तव एडवोकेट और जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी
उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों में शिवनारायण लाल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, (संजू)’ महिला जिलाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव व अभिषेक मोहन सिन्हा आदि अपने -अपने विचार व्यक्त किये। उक्त बैठक में मुख्य रूप से संजय श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव, प्रांजल श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव, एड०संजय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र लाल श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव (डाला सोनभद्र), हरीश श्रीवास्तव, मिंटू श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विन्देश्वरी लाल श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव एडo, ई०सर्वेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।