बीजपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों पर खुली आधा दर्जन कबाड़ दुकानें रहवासियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं।कबाड़ियों की सह पर आयेदिन नए नए चोर पैदा होकर छोटी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं।बिगत मंगलवार को एनटीपीसी रिहंद परियोजना से टरबाइन स्टर्ड की चोरी में पकड़े गए दोनों युवकों का पहले ऐसी चोरी से कोई सम्बंध नही था लेकिन कबाड़ियों ने अब युवाओं को बर्वाद करने की योजना पर काम शुरू किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।कबाड़ चोरी पर गौरकरे तो बिजली के तार पोल उपकरण कई बार स्थानीय कबाड़ियों से बरामद हुए थे।नमामि गंगे की पाइप चोरी में कबाड़ ब्यापारियों के हाथ रंगीन थे तो ग्रामीण इलाके से सोलर प्लेट और बैटरी चोरी की दर्जनों घटनाओं में कबाड़ी संलिप्त पाए गए।मनबढ़ कबाड़ चोरों ने घरो से सरिया शटरिंग तक काट कर बेच दिया।हद तो तब हो गयी जब सरकार के बाकी टैक्स फाइनेंस की गाड़ियों को कबाड़ी खुलेआम काटने लगे है।बनाने के लिए लाए गए मिस्त्री की दुकान से बस के इंजन,डंफरों के लारा फट्टा तक कबाड़ियों से अब छिपाकर रखना पड़ रहा है। प्लास्टिक और कबाड़ खरीदने के नाम पर खुली आधा दर्जन कबाड़ चोरों की दुकानों पर प्लांट के कीमती कल पुर्जे मशीन तक काटे जाने से लोगबांग दहशत में हैं। बताया जाता है कि आयेदिन यहां नई नई कबाड़ की दुकान खुल रही हैं जो परियोजना सहित ग्रामीणों के लिए शुभ नही है।क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों ने एसपी सोनभद्र से स्वतः संज्ञान लेकर कबाड़ ब्यवसाइयो पर अंकुश लगाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal