बिजली बिभाग ने छेड़ा मुहिम बिल जमा नही करने पर होगी कार्यवाही

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) यूपीपीसीएल अवर अभियंता म्योरपुर महेश कुमार ने कहा कि कुंडाडीह म्योरपुर, नधिरा, बभनी, बीजपुर सबस्टेशन से सम्बद्ध उपभोक्ता अगर बिजली बिल जमा नही किये है अथवा बिल जमा करने में हीलाहवाली कर रहे हैं तो सावधान हो जांय दस हजार से अधिक के बड़े बकायेदारों पर एफआईआर की तैयारी चल रही है। गुरुवार को उन्हों ने कहा कि सरकार की ओर से राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन वसूली के सापेक्ष बकाया बिजली बिल जमा नही हो रहा है। श्री महेश कुमार ने कहा कि जिनके परिसर में बिजली कनेक्शन चल रहा है और किन्हीं कारण बस मीटर नही लगा है तो तत्काल मीटर लगवा लें अन्यथा की स्थिति में उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगें। बताया गया कि समय से बिल जमा कर लोग विधुत कनेक्शन बिच्छेदन से बचे अगर इसमे लापरवाही की गई तो बिभागीय कार्रवाई के साथ आरसी और विधुत चोरी में एफआईआर तथा बकाए बिल की वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।उधर उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि बिजली बिल वसूली के लिए गाँव गाँव अभियान चला कर लक्ष्य तय किया गया है साथ ही कनेक्शन की जांच और वसूली के लिए टीम को जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है।

Translate »