करमा-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। थाना क्षेत्र के बसवा ब्रह्म बाबा के समीप सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक बृद्ध महिला की मौत हो गई सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के बसवा गांव स्थित ब्रम्ह बाबा मंदिर के पास शनिवार को सुबह चोपन से इलाहाबाद जाने वाली सीसीए एक्सप्रेस रॉबर्ट्स गंज से चली बसवा गांव के

समीप पहुची की बसवा गांव निवासी जीरा देवी उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी शिवनाथ यादव ट्रैक पार कर रही थी जिसको ट्रेंन कि आने की आवाज नही सुनाई पड़ी जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी और गंभीर हो गई गंभीर चोट होने के कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर ने खैराही रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक बी पी सिंह को दिए । ग्राम प्रधान उमेश यादव ने करमा थानाध्यक्ष को सूचित किए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई इधर घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान उमेश यादव ने बताया कि महिला कान से बहरी थी उसको कम दिखाई भी पड़ रहा था इससे ट्रेन की आने की खबर उसको नहीं हो पाई और उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal