ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर रोड के शिव मंदिर के सामने ग्लो ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार स्टोर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उदघाटन बुटवेढवा ग्राम प्रधान तारा देवी ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विंढमगंज जैसे

छोटी जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से यहां की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। अब उन्हें कही बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिडीसी नेहा जायसवाल ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। महिलाओं को आगे लाने के लिए वह तत्पर हैं। ब्यूटी पार्लर की संचालिका शालू जायसवाल ने केक काट कर कहा कि ग्राहकों की सेवा ही

उनका एकमात्र उद्देश्य है। ब्यूटी पार्लर एयर कंडीशनर युक्त है ,आधुनिक मशीनें द्वारा मसाज, हेयर कटिंग, मेहंदी, दुल्हन सज्जा आदि का काम किया जाएगा हमारे यहां ब्रांडेड व उच्च क्वालिटी के कॉस्मेटिक मिलेंगे और अपील की कि एक बार हमारे ब्यूटी पार्लर में आकर सेवा का मौका दें। इस मौके पर रुपा गुप्ता, संगीता देवी, सुमित्रा देवी ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता ,उदय जयसवाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी ,विकास जायसवाल, अंकित कुमार, संतोष जायसवाल,ओम रावत,अरविंद गुप्ता, विशाल शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal