जिला बाल संरक्षण इकाई व एचटीयू टीम द्वारा चौदह नाबालिग बच्चों को बाल तस्करी से कराया गया मुक्त

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। मंगलवार की रात्रि समय लगभग 10 बजे जानकारी प्राप्त हुआ की चोपन रेलवे स्टेशन पर चौदह नाबालिग बालको को दो व्यक्तियो द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में ले जाया जा रहा है जिसके सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

सुधांशु शेखर शर्मा के उपस्थिति में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा व मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव की संयुक्त टीम मौके पर रेलवे स्टेशन चोपन पहुंची जहा पर निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चोपन अखिलेश सिंह,

उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चोपन प्रशान्त कुमार, थाना प्रभारी चोपन विश्वनाथ सिंह, उपस्थित थे पुछताछ पर पता चला की चौदह नाबालिग बालको को जिनका उम्र लगभग दस वर्ष से चौदह वर्ष के मध्य था को दो ब्यक्तियो द्वारा सभी बालको को मजदूरी करवाने के उद्देश्य से स्वर्ण जयंती ट्रेन चोपन स्टेशन से जिला शामली ले जाया जा रहा था सभी बालक जनपद के ही रहने वाले है सभी नाबालिग बालको को संरक्षण प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चोपन प्रभारी निरीक्षक द्वारा चौदह नाबालिग बालको को जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द कर दिया गया जिला बाल संरक्षण इकाई टीम द्वारा सभी नाबालिग बालकों को बाल गृह बालक उरमौरा रावर्टसगंज सोनभद्र में आवासित करवा दिया गया है और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चोपन प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोनो ब्यक्तियो को प्रकरण के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही हेतु GRP चौकी चोपन सुपुर्द किया जायेगा मौके पर महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष सावित्री देवी, ग्राम स्वराज समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Translate »