रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक युवती ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि म्योरपुर थाना क्षेत्र का अंकित कुमार पटेल पुत्र दिनेश कुमार पटेल निवासी ग्राम चैरी म्योरपुर शादी का वादा करके मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और बाद शादी करने से मना कर दिया। तहरीर के आधार पुलिस ने मु0अ0सं0 65/23 धारा 376(2)(n)504,506 भादवि व 3(2)v3(1)द3(1)ध SC/ST एक्ट मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करने लगी। बुधवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि आरोपी बकरिहवा तिराहे पर हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, आरक्षी पुरुषोत्तम कुमार व आरक्षी मंगल प्रजापति शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal