अंधाधुंध विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान

भीषण उमस भरी गर्मी तपती धूप ने आम जनमानस को किया बेहाल

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। गुरमा विधुत फिटर के अन्तर्गत सलखन सब स्टेशन से इन दिनों भीषण उमस भरी गर्मी तपती धूप से जहां आम जनमानस बेहाल है वहीं जबरदस्त अंधाधुंध विद्युत कटौती से आम जनमानस बेहाल हो गया है। उपरोक्त त्रस्त अधिकारी मस्त है। उपभोक्ताओं का फोन करने पर भी उठाया नहीं जा रहा है। उक्त सम्बंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार फोरम जिलाध्यक्ष डा भुआल शर्मा ने बताया कि सलखन सब स्टेशन से महज दो से चार किलोमीटर परिक्षेत्र में एक फाल्ट खोजने में दो दो दिन लग जाते हैं। जब मंगलवार रात से गायब लाईन बुधवार रात एक बजे के लगभग दी गई। इस सब स्टेशन से बिजली आने जाने की कोई समय सीमा नहीं है। अंधाधुंध कटौती से इन भीषण उमस भरी गर्मी तपती धूप से जहां आम जनमानस बेहाल वहीं बुजुर्ग महिला पुरुष बीमार लोग भी विधुत कटौती से अत्यधिक बेहाल हो गए हैं। वहीं गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत कटौती से वाटर सप्लाई का पानी बंद हो जाने से टैंकर का पानी पीने के लिए विवश हो गए हैं। उक्त सम्बंध में उपभोक्ताओं ने विभाग के उच्चाधिकारियों से अविलंब सुचारु रुप से सप्लाई कराने की मांग किया है।

Translate »