सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चतरा क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे से पवित्र हज 2023 के लिए यात्रा सिलसिला शुरू हो चुका है। इस क्रम में रामगढ़ क्षेत्र से भी हज यात्रियों का जत्था हज के सफर पर रवाना हो रहे है। गांव कस्बा व नगर के लोग हज के लिए जाने वाले अपने अजीजों और रिश्तेदारों को इस पवित्र कार्य के लिए अवसर मिलने पर उनका इस्तकबाल करने के साथ मुबारकबाद पेश रहे है। नम आंखों से अलविदा कह रहे हैं और पवित्र हज को पूरा करके के सकुशल वापसी का कामना भी कर रहे है। सोमवार को रामगढ़ रज्जाक अली पत्नी जुबेदा बेगम के साथ हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुए। दोपहर
एक बजे जोहर की नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद रामगढ़ में दाखिल हुए। इस दौरान मौलाना आलम नूरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नमाज अदा करने के उपरांत महफिल ए मिलाद का आयोजन किया गया। मौलानाओं ने अपनी तकरीर में हज के उनवानों पर तफ़सील से व्याख्यान देते हुए बताया कि हज इस्लाम धर्म के पांच मुख्य बिन्दुओं में से एक है। हर मोमिन बंदा पर हज फर्ज है। जो हज यात्रा का खर्च उठाने में सामर्थ्य रखता है यह सफ़र 40 दिन का होता है। इस सफर के दौरान हाजी मक्का मोअज़्ज़मा और मदीना मनव्वरा के विभिन्न स्थानों का जीयारत करते है। इबादत करके अपने गुनाहों की माफी तलब करते हैं। हज के लिर पूरी दुनियां से आए मुसलमान मक्का मोअज़्ज़मा में नौ जिल्हिज़्ज़ा को एकत्र होकर हज के अंतिम अरकान को पूरा करते है। इसके बाद लोगों से गले मिलते हुए चोपन त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए रवाना हुए। लखनऊ से 8 तारीख को जद्दा के लिए उनकी फ्लाइट है सोमवार को पन्नूगंज क्षेत्र के रामगढ़ से रज्जब अली उनकी पत्नी जुबेदा बैगम, ग्राम ढोढरी से अब्दुल कयूम, इशरत खातून, अमीना बेगम हज के मुकद्दस सफर के लिए रवाना हुए। इस मौके पर राजा भाई क्षेत्र पंचायत सदस्य रामगढ़ फर्स्ट, लालू उर्फ सेराज हुसैन, इजहार अली, हसनैन, आमीन अंसारी, अकबर अंसारी, टीपू, आशु, मोबिन, जहांगीर खान, तेजू अंसारी, साजिद वारसी, रामगढ़ मस्जिद के मौलाना आलम नूरी, नसीम भाई, ताज खान, सुहैल अहमद, हसन, इसराइल अंसारी सहित रामगढ़ के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर हज यात्रियों को मस्जिद से लेकर राजा साहब के पेट्रोल पंप तक ले जाकर विदा किया।