कोंन-सोनभद्र(नवीन चंद)-मन की बात की 100 वा एपिसोड रविवार को ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान की अगुवाई में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कोंन अमृत सरोवर पर गांव के सभ्रांत लोगो के साथ सुनी गई जिसमें प्रधनमंत्री द्वारा जल संरक्षण की बात कही जो आज के परिवेश के लिए बहुत जरूरी है। क्यो की अभी तक धरती पर जल स्रोत धीरे धीरे बन्द हो रहे है बता दे कि कोन की सदाबहार पांडु नदी जो
महाभारत काल से निरन्तर चली आ रही थी वह मार्च में ही सुख गयी वही क्षेत्र की तालाब कुआँ व हैण्डपम्प पानी देना बंद कर दिया जिससे ग्राम प्रधान ने कहा कि सभी लोग संकल्प ले कि अपने छत की पानी भी घरों के आस पास गड्डा खोद धरती के नीचे डालेंगे व जुलाई माह में पौधरोपड़ भी करेंगे जिससे जो जल स्तर नीचे की ओर जा रहे है वह रुक सके जिससे जल ही जीवन ,व जल है तो कल है कि पानी की एक एक बुद से ही हमारा आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। इस मौके पर अजय कुमार,सुशील कुमार,भूपेंद्र शर्मा,पंकज कुमार,दीपू कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।