ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना परिसर में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का आगाज किया। रंगों के इस त्योहार पर आयोजित मिलन समारोह में लोगों ने गुलाल के साथ मुंह मीठा भी किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर , दुद्धी सीओ, एएसआई सुरेंद्र सिंह, गोपाल,विजय, सत्य नारायण मिश्रा, सुनील कुमार,अजीत

पाल, अजय यादव, बिनोद कुमार, आदि ने उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों को अबीर गुलाल लगाया
होली मिलन समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपने अपने संगीत से लोगों को भाव विभोर कर दिया। स्थानीय लोक कलाकार कृष्णा ने माँ शारदा के गाने से होली मिलन का आगाज किया। जबकि थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने

होली खेले रघुबिरा अवध में गाने पर लोगों को झुमने पर विवस कर दिया।। इसके अलावे कई व्यास सहित कई लोगों ने अपने अपने संगीत से लोगों को होली के रंग से सराबोर कर दिया।
मौके पर बुटवेढवा ग्राम प्रतिनिधि संजय गुप्ता, धरती डोलवा प्रधान सुरेंद्र पासवान सलैयाडीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि किंशु सिंह, कृपा शंकर कुशवाहा, सुमन गुप्ता, राजेश रावत, अजय, ओम प्रकाश रावत , भगवान विश्वकर्मा, राजकुमार , अजीत , अजय, अमित केशरी,अविनाश,संग महिला पुरूष, पुलिसकर्मी सहित कई लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal