चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर की घटना।
निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार बिंद, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष हिमाचल साहनी, जिला पंचायत सदस्य पटवध सुनील सिंह गौड ने चोपन थाने पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक चोपन से आरोपियों पर सक्त कानूनी कार्रवाई करने की रखी मांग।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)।चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर मे रविवार की सायंकाल सरंहग किस्म के लोगो के द्वारा हाकी- लाठी- कुल्हाड़ी के हमले मे मां- बेटा समेत चचेरा भाई को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्रीय लोगो मे गहरा आक्रोश है।चोपन पुलिस को सौंपा गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित संतोष साहनी पुत्र स्व: शिवकुमार निवासी करगरा- थाना चोपन ने बताया कि

अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र साहनी के साथ करगरा- मीतापुर स्थित होटल बैठे थे तभी भभाईच निवासी आनंद पाठक उनके दो लड़के विकास पाठक, आकाश पाठक एक अन्य व्यक्ति हाकी डंडे कुल्हाड़ी से लैस होकर मेरे चचेरे भाई धर्मेंद्र साहनी पर हमला कर दिए उनको बचाने के प्रयास किए थे उपरोक्त लोगो द्वारा मुझे भी लाठी डंडे हमला कर पिटाई करने लगे मेरे हो हल्ला पर मेरी माँ- भी मौके पर बिच बचाव करने पहुंची तो उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया जिससे मुझे व मेरी माँ के अन्य चोटे के अलवा लाठी के प्रहार से एक हाथ फैक्चर हो गयामेरे भाई के धर्मेंद्र साहनी के प्राण घातक हमला कर सर मे गंभीर चोटे पहुंचा उन्हे मरा समझ कर हम लोगो को धमकी देते हुए फरार हो गये। मेरे चचेरे भाई धर्मेन्द्र साहनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को नाजुक बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया जहां उनकी हालत अति नाजुक बनी हुई है। वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने आक्रोश जताते हुए निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार बिंद, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमाचल साहनी, जिला पंचायत सदस्य पटवध सुनील सिंह गौड के नेतृत्व मे चोपन थाना पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत से मुलाकात कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर सक्त कार्रवाई की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी ने घटना की जांच करा कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal