दिशिता महिला बाल मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्नबच्चेा के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका अहम-के. पी.


अनपरा ( सोनभद्र ) हिण्डालको रेनूसागर स्थित दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर द्वारा संचालित दिशिता बाल मंदिर का वार्षिकोत्सव स्थानीय प्रक्षागृह में बड़े ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ जिसका थीम उड़ान था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष उर्जा के. पी. यादव एवं दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं बच्चेा के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, दिषिता बाल मंदिर की अध्यापिकाओं द्वारा इनका भरपूर विकास किया जा रहा है जो कि प्रसंशनीय हैं। मैं बाल मंदिर की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इन नन्हे मुन्नों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम का शुभारम्भ राधा कृष्णा बन्दना से हुआ , तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा कौव्वाली , इंग्लिश सांग , हिंदी नाटक व फ़िल्मी डांस, आदि बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति की जिसे देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो गये उनकी तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रेक्षागृह गुजांयमान हो गया। कार्यक्रम समापन से पूर्व दिशिता बाल मंदिर की अध्यापिका सीमा श्रीवास्तवा ने दिशिता बाल मंदिर की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल मैनेजर तपस्वनी नायक एवं समापन सीमा मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय सिंह ,सुदीप्ता नायक, गुलसन तिवारी व अन्य के अलावा दिशिता महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित थीं।

Translate »