एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपयें से जनपद में होगी औद्योगिक इकाईयों की स्थापना: जिलाधिकारी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री द्वारा किये गये उद्घाटन समारोह का शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण देखा गया। गौरतलब हो कि यह इन्वेस्टर्स समिट 12 फरवरी तक चलेगा। इस भव्य कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्रीगणों ने सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने आये उद्यमीगण को जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, उत्तर प्रदेश उद्योग एंव व्यापार प्रतिनिधिमंडल राजेश गुप्ता, रमेश जायसवाल, आनन्द गुप्ता, अजीत जायसवाल सहित उद्यमीगण व जनपद स्तरीय अधिकागण व समूह की महिलायें और मीडिया के बंधुओं ने देखा और सराहा। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के किस विजन को साकार करने के दिशा में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम है ।इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति द्वारा 12 फरवरी को किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्यामीगण ने एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपयें निवेश कर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करने का संकल्प लिया है जिसके माध्यम से जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध होगें और बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें जिससे कि जन मानस के जीवन में खुशहाली आयेगी। इतना ही नहीं जनपद का चैमुखी विकास होगा। उन्होने कहा कि जनपद में निवेश करने वाले निवेशको को हर सम्भव मद्द दी जायेगी और आने वाले समय में लोगों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होेगें बताया सोनभद्र बदल रहा है आगे बढ़ रहा है की तर्ज पर जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal