गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग रेलवे पुलिया के समीप इंड्क्को कार के चपेट में आने से रविवार सायं बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिसमें एक हालत गंभीर बताई जा

रही थी। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को बाईक सवार रामसुरत 28 वर्ष पुत्र सुखदेव एवं रामलखन 30वर्ष पुत्र गोगे निवासी मकरीबारी पचपेड़िया टोला निवासी दोनों डाला से मकरीबारी पचपेड़िया अपने घर आ रहे थे कि सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित रेलवे पुलिया के समीप तेज रफ्तार से इंड्क्को कार चोपन से रावर्सगंज जा रही जोरदार बाईक में टक्कर मारते हुए फरार हो गए। बाईक सवार दोनों व्यक्तिय गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें रामलखन की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय एम्बुलेंस व्दारा भेज दिया गया। जिसमे रामलखन 30वर्ष पुत्र गोगे ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal