स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है– पंकज कुमार सिंह

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने छात्रों द्वारा संचालित बैंड बाजों के बीच पुष्प गुच्छ भेंट कर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री लालता शाह मुख्य अतिथि , बीजपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह एवं ममता शाह विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा तीनों अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने बताया कि डीएवी विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत-संकल्प है।

उन्होंने विद्यालय के द्वारा कलस्टर, जोनल और नेशनल लेवल पर प्रतिभाग लिए विद्यार्थियों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति विश्वास दिलाया। करतल ध्वनि के बीच ऊषा कुमारी और अंशिका ने मशाल हाथ में लेकर मैदान के चारों ओर दौड़ लगाते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद जीवन के लिए अति आवश्यक है; वहीं बीजपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज के परिवेश में पढ़ना और खेलना दोनों अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद अति आवश्यक है।

तीनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से वार्षिक खेलकूद के शुभारंभ की घोषणा की। कक्षा- एल के जी से दौड़ में श्रेंयांश उपाध्याय, शिवांश कुमार, यामिनी, दीपक, आदित्य, विराट, आर्पित, यूकेजी से प्रगति यादव, नव्या तिवारी, दीपिका, अर्नव, राजपाल, अभय, तान्या, अंशिका कक्षा- एक से अर्श, अंश कुमार, अर्पित यादव, रूही, अज़ीज़, अनुष्का, दिव्यांशी तिवारी, कक्षा – दो से दिव्या, कशफ, अदिति, कशिश उपाध्याय, सत्यम, आदर्श, शिवम, आयुष, त्रिशा, पूर्णिमा, परिधि आदि विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थी उत्साह एवं उमंग से सराबोर दिखे। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार प्रतिभाग में शामिल रहा।

Translate »