गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। रावर्टसगंज कोतवाली परिक्षेत्र चिरुई पुलिस चौकी के अन्तर्गत चिरुई बरवां टोला 25 जनवरी के मध्य रात्रि बीरबल 45 वर्ष पुत्र किशनधारी अपने ही घर में संग्दिध प्रस्थितियो में फांसी लगाने का समाचार प्रकाश में आया। प्राप्त समाचार के अनुसार जय प्रकाश शर्मा पुत्र बीरबल कक्षा 12 का छात्र ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी बहन रात 12 के लगभग फोन से जानकारी दिया कि पापा फांसी लगा लिए हैं। सुबह जब हम घर गये तो शव घर पर पड़ा था इसकी सूचना पुलिस को देने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिसकी गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal