गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में 74वाँ गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण और परेड की सलामी जे सी आई सी चुर्क के वरिष्ठ महाप्रबंधक (सिविल) धर्मेंद्र कुमार सिंह ने ली।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो ने संविधान की उद्देशिका की शपथ ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ “मां शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही है” गीत पर मनीषा, अंशिका, रंजना, प्रिंसी, नेहा और खुशबू के भावपूर्ण नृत्य के साथ हुआ जीशान, हर्ष, सत्यम, अर्पित, गुंजन, आकृति,
रिया, संध्या और सुरभि और प्रदीप ने “ये देश है वीर जवानों का” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। बच्चों की नृत्यमय प्रस्तुति से अभिभूत होकर गुरमा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने उन्हें धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया। खुशबू,अंजली,सुषमा,रोशनी और आराधना ने “जय
हो” गीत पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। कश्मीरी गीत “बुमरो बुमरो श्याम रंग बुमरो” पर छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया।सुषमा, अंजली आराधना और रोशनी ने प्रसिद्ध बलिदानी गीत “तेरी मिट्टी में मिल जांवाँ” पर अत्यंत भावपूर्ण और मार्मिक नृत्य के द्वारा सबकी आँखें नम कर दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम
चरण में खुशबू, रंजना, आराधना, सदरून, अंकिता, अंशिका, नेहा, प्रिंसी और मनीषा ने “चक दे इंडिया” गीत पर अत्यंत भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भारत की वैश्विक प्रसिद्धि और सामरिक समृद्धि की प्रशंसा करते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने पर बल दिया। प्रधानाचार्य
द्विजेंद्रनाथ मिश्र ने सभी अभ्यागतों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद वसंत पंचमी पर्व भी धूमधाम से मनाया गया।वाग्देवी के पूजन के उपरांत हवन भी किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि, सम्मानित अभिभावकगण और शिक्षक अरविंद कुमार राय,कौशिक गुप्ता, दीनानाथ मिश्र, ब्रह्मानन्द मिश्र, अनिल कुमार, श्यामराज, श्रीविकास तिवारी, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, सुश्री कृष्णा, सृष्टि पाण्डेय, चंद्रप्रकाश, ऋषभ अग्रवाल परिचारक मुन्ना यादव, रामचंद्र सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा सीमा ने किया।