जिला कारागार बंदियों ने भी गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी पर जमकर मनाया जश्न
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा में 74वां गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी पर जिला कारागार के बंदियों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। उक्त अवसर पर

ध्वजारोहण और परेड की सलामी सौरभ श्रीवास्तव कारागार अधीक्षक ने ली। इसके पश्चात कारागार मुख्य गेट के प्रांगण में उपस्थित सभी कारागार के लोगो ने संविधान की उद्देशिका की

शपथग्रहण की। इसके पश्चात कारागार के प्रांगण में बंदियों ने ध्वजारोहण करने बाद बंदियों ने नृत्य, गीत, नाटक, जादू इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमो को करते बंसत पंचमी के गीतों

के साथ जमकर जश्न मनाया। इसी क्रम में जिला कारागार में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से जे पी दूबे कारापाल, काली प्रसाद


शाह मुख्य चीफ हेड वार्डर, उर्मिला यादव महिला हेड वार्डर, शिशुपाल यादव हेड वार्डर और अजय प्रताप वार्डर सभी को अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal