ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में स्थित सीएससी बाल विद्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर विद्यालय के प्रिंसिपल ओम प्रकाश ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान

के बाद तिरंगा झंडे को सलामी दी। उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर वहां पर मौजूद सभी लोगों का मनमोह लिया। आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी

छात्र-छात्राओं के प्रस्तुति को देखकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएससी विधालय नई तकनीकी द्वारा शिक्षा प्रदान कर रही है विंढमगंज क्षेत्र में एकलौता ऐसा विद्यालय है। जहां पर बच्चों को टेब, एलइडी, लैपटॉप , एलेक्सा द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया जाता है! इस मौके पर शिक्षिका सुमन लता, मोना कुमारी, रिया कुमारी, अजय, सौरभ, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक, गोपाल राम, और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal