सिगरा (वाराणसी) ने दुद्धी को हराकर क्वार्टर फाइनल मे

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।‌ चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड मे 22 वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच शुक्रवार को दुद्धी व सिगरा वाराणसी के बीच खेला गया। वाराणसी ने दुद्धी को 4 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और मैन आफ दी मैच का पुरस्कार लाल मोहन दुबे द्वारा दीपक यादव को दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि सुनील श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व चांदी के सिक्के से टाॅस उछाला। दुद्धी के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए दुद्धी टीम से बल्लेबाजी करते हुए श्री जन ने 26 गेंद पर 4 चौके 3 छक्के की मदद से 44 रन, आलोक शर्मा 32 गेंद पर 4 चौके एक छक्के की मदद से 35 रन, रजत राय 13 गेंद पर दो चौके एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। सिगरा वाराणसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकल्प ने 4 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट, आशुतोष 4 ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी सिगरा वाराणसी की टीम ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए इस मैच को 4 विकेट से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वाराणसी टीम से बल्लेबाजी करते हुए विकास यादव 13 गेंद पर तीन चौके की मदद से 24 रन, संदीप 14 गेंद पर छह चौके की मदद से 30 रन, श्रीजन राज 22 गेंद पर 2 चौके एक छक्के की मदद से 27 रन, दीपक यादव 26 गेंद पर दो चौके एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। दुद्धी टीम से गेंदबाजी करते हुए आलोक शर्मा ने दो विकेट हासिल किया। पांचवा लीग मैच शनिवार को विकास क्रिकेट क्लब शाहगंज व प्रकाश पाली क्लिनिक रॉबर्ट्सगंज के बीच खेला जाएगा। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व सुरेश सिंह रहे व कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग नीलेश विश्वकर्मा व प्रियांशु डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया।

Translate »