वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को मिला ‘हिंदी गौरव रत्न सम्मान’

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर मंगलवार को ‘हिन्दुस्तान जनता न्यूज’ के प्रधान संपादक गौतम विश्वकर्मा द्वारा हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन हेतु ‘हिन्द भास्कर’ दैनिक समाचार-पत्र के समाचार संपादक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को ‘हिन्दी गौरव रत्न सम्मान- 2023’ से सम्मानित किया गया तथा इनके सुखमय जीवन की कामना की गयी। प्रधान संपादक श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य हिन्दी लेखन के प्रति उनके मनोबल को बढ़ावा देना और हिन्दी का विश्व में प्रचार- प्रसार करना है। वही सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ‘चाचाजी’ को हिंदी गौरव

रत्न सम्मान से सम्मानित किए जाने पर शिक्षाविद भोलानाथ मिश्र, कवि एवं साहित्यकार राकेश शरण मिश्र, सरोज सिंह, ईश्वर विरागी, राजेश द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगढ़ी, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, पत्रकार संतोष नागर, ज्ञानदास कनौजिया, संजीव श्रीवास्तव, पंकज देव पांडेय, राजकुमार सिंह, राम अनुज धर द्विवेदी, प्रभात सिंह चंदेल, इमरान बक्शी, मोइनुद्दीन मिंटू समेत दर्जनों पत्रकारों और साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Translate »