सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सोनांचल के कुछ वरिष्ठ प्रबुद्ध जन एवं कलमकार मुख्यालय के सन्निकट देउरां राजा स्थित ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज में अचानक शुक्रवार को पहुँच कर महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से चर्चित हो रहे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की व्यवस्था नजदीक से देखी। इस दौरान महाविद्यालय की गृहविज्ञान एम ए की छात्राओं ने अपनी पाक कला का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के साथ कांग्रेस के प्रदेश में स्तर के वरिष्ठ नेता और पत्रकार राजेश द्विवेदी अलविदा हो रहे वर्ष 2022 और नवागत साल 2023 के संदर्भ में कहा कि—
‘नव प्रभात की नवल रश्मि का, आशा से अनुबंधन कर लो।विगत वर्ष को कोसो मत ,आगत का अभिनंदन कर लो।
इस अवसर पर कालेज प्रबंध समिति के संरक्षक प्रगतिशील किसान हेमनाथ पाण्डेय , प्रबंधक मनीष पाण्डेय , राजेश द्विवेदी , अंकित शुक्ल , विमलेश कुमार पाठक ,
हेमन्त , गृहविज्ञान और वाणिज्य संकाय की प्राध्यापिकाएँ , कार्यालय अधीक्षक विनीत पाण्डेय , राजनीति विज्ञान विभाग
के भोलानाथ मिश्र समेत महाविद्यालय स्टाफ के लोग
उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal