बीजपुर (सोनभद्र) नगर के प्रख्यात ‘बेड़िया हनुमान मंदिर’ (खड़िया बाबा आश्रम) के महंथ मदन गोपालदास की उपस्थिति में कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीजपुर के समाजसेवी बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता को बेड़िया हनुमान मंदिर कार्यकारिणी का अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बिका रावत को कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बिका रावत ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पित नागरिक के रूप में जाने जाते हैं। वहीं संदीप गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर पूरे बीजपुर में उमंग और उत्साह की माहौल है। नौजवानों के हृदय में बसने वाले संदीप गुप्ता से समाज को बहुत उम्मीद है। लोगों का मानना है कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवकों के निर्देशन में बेड़िया हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे सनातन धर्म को क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी। बेड़िया हनुमान मंदिर इस क्षेत्र का सबसे प्रख्यात मंदिर है। इस मंदिर के प्रति भक्तजनों में अगाध श्रद्धा-भाव है। यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं महावीर बजरंगबली पूरी करते हैं। इस मंदिर के निर्माण का श्रेय श्री श्री 1008 साकेत वासी परम पूज्य श्री कमल दासजी महाराज (खड़िया बाबा) एवं श्री श्री 1008 परम पूज्य साकेत वासी सत्यदेव जी महाराज ( स्वामीजी) को जाता है। दस फरवरी 1989 में बड़े हीं विधि-विधान के साथ भव्य कार्यक्रम के द्वारा ‘ बेड़िया हनुमान मंदिर’ की स्थापना की गई थी। खड़िया बाबा के संरक्षण में यह मंदिर भक्तों के लिए भक्तिभाव का केंद्र बन गया। वर्तमान कार्यकारिणी में महंथ मदन गोपाल दास जी को संरक्षक का दायित्व दिया गया है; वहीं अनिल त्रिपाठी, रामकुमार मिश्रा, इंद्रेश सिंह, आशीष पुरवार और रवि गुप्ता को सह संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। समिति मे सुनील तिवारी सह कोषाध्यक्ष, संजय यादव, संदीप गर्ग को उपाध्यक्ष, योगेंद्र चौबे महामंत्री, कमलेश गुप्ता सचिव, संदीप उपाध्याय को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। वही गणेश देव पांडेय, उपेंद्र प्रताप सिंह, रामजियावन गुप्ता, विजय सिंह पटेल, चंदन गुप्ता, संतोष सोनी, विपिन चौबे, कन्हैया वर्मा, राजेश सिंह, संतोष गुप्ता, रामेश्वर जायसवाल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विंध्याचल पनिका, कार्यकारणी सदस्य के रूप रखा गया है। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में भक्तजन उपस्थित रहे।