शाहगंज ( सोनभद्र ) प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसोत गांव निवासी शिवानी पत्नी रविन्द्र कुमार को आज सुबह प्रसव पिडा़ होने लगी तत्पश्चात परिजनों ने डायल 102 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंश की मदत मांगी। लगभग 15 मिनट में यू पी 32 ई जी 1851 एम्बुलेंश मौके पर पहुंची और पिडी़ता शिवानी को एम्बुलेंश में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

जमगांव शाहगंज ले जाने लगे परन्तु रास्ते में शाहगंज मार्केट में ही शिवानी को प्रसव वेदना उत्पन्न होने लगी। जिससे शिवानी तड़पने लगी और परिजन परेशान होने लगे परन्तु ई एम टी संतोष कुमार यादव, चालक सुरेश नरायण मिश्रा एंव आशा कलावती ने एम्बुलेंश को रास्ते में रोककर अपने सुझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराया जिससे परिजनों में खुशी की लहर डौड़ गयी । बताते चलें कि शिवानी ने सुरक्षित एक पुत्री को जन्म दिया तत्पश्चात जमगांव हास्पिटल पहुंचाया गया जहां पर डांक्टरों मां और बेटी का चेकप किया दोनों स्वस्थ्य पाये गये खबर लिखे जाने तक दोनों अस्पताल पर ही थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal