दिव्यांग दिवस, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है-सत्यांश शेखर मिश्रा

विश्व विकलांग दिवस पर कम्बल वितरण का आयोजन

अनपरा।विश्व विकलांग दिवस पर शोषित दिव्यांग विकाश सोसायटी उत्तर प्रदेश ने लाल टॉवर स्थित मां दुर्गा पंडाल कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सत्यांश शेखर मिश्रा द्वारा दिव्यांगों  को कम्बल वितरण किया गया।मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी  सत्यांश शेखर मिश्रा ने  दिव्यांगजनों हेतू संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग दिवस, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है। सत्यांश शेखर मिश्रा ने कहा कि विश्व विकलांग दिवस पर हमारी कोशिश है कि हम दिव्यांगों को भरसक प्रयास कर सहायता दें। ठंड के मौसम में यह कम्बल वितरण करना एक छोटा से प्रयास है और भविष्य में भी हम ऐसे कार्य करते रहनेगे जिससे लोगों की सहायता की जा सकेगी।इस अवसर पर पूर्ब जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र रुद्र देव् दुबे,गजेंद्र प्रताप सिंह ,प्रदीप त्रिपाठी,संदीप राय अपने विचार प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में रामचंद्र विश्वकर्मा, हरीश चंद्र कन्नौजिया, असगर हुसैन,सुनीता देवी,सुगनी देवी ,अनुज,आशीष एवं अर्जुन कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।

Translate »